- विज्ञापन -
Home Auto TVS Ntorq 125 Race Edition: लॉन्च हुआ टीवीएस का धांसू स्कूटर, महज...

TVS Ntorq 125 Race Edition: लॉन्च हुआ टीवीएस का धांसू स्कूटर, महज 9 सेकंड में 60 KM घंटे की रफ्तार से दौड़ेगा; जानिए फीचर्स

TVs

TVS Ntorq 125: टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री करने में भारतीय मार्केट से लेकर ग्लोबल मार्केट तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने हाल ही में फिलीपींस देश में चल रहे Makina Auto Show में अपना बेहद की स्टाइलिश स्कूटर TVS Ntorq 125 का रेस एडिशन पेश किया है। इस स्कूटर की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि इसके फीचर्स व इंजन पर बहुत काम किया गया है। ये स्कूटर सिग्नेचर एलईडी हेडलैंप और डीआरएल के साथ आता है और लेटेस्ट फीचर्स काफी आकर्षक हैं।

जानिए कैसा है इंजन व कितनी है रेंज?

- विज्ञापन -

मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि TVS Ntorq 125 रेस एडिशन स्कूटर मात्र 9.1 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इस स्कूटर में आपको 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने ​को मिलेगा जोकि 9.25hp का अधिकतम पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। आपको बता दें कि इस स्कूटर रेंज 90 किमी प्रति घंटे है।

जानिए कैसे हैं इसके फिचर्स?

यह स्कूटर कंपनी ने तीन रंगों में पेश किया है जिनमें मैट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक रेड शामिल है। साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से एक्सेस भी मौजूद है जोकि 60 से ज्यादा फीचर्स से लैस है। वहीं, राइडर की आकर्षित करने के लिए कंपनी ने TVS SmartXonnect भी ऐड किया जो TVS Ntorq 125 Race Edition को स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इससे राइडर कई स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स अनलॉक कर सकता है।

जानिए कंपनी के अधिकारी ने क्या कहा?

कंपनी के एक अधिकारी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि फिलीपींस में TVS NTORQ 125 के लॉन्च करने पर इसको लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही है। उन्होंने बताया कि कई ग्राहकों को यह स्कूटर आकर्षित कर रहा है और मुझे उम्मीद है कि नए रेस एडिशन को रोमांच और प्रदर्शन के तत्व की तलाश करने वाले ग्राहकों से स्वीकृति मिलेगी। हालांकि, अधिकारी ने या कंपनी की ओर से इस स्कूटर को अभी कोई कीमत जारी नहीं की है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version