spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

सिंगल चार्ज पर सबसे ज्यादा 323 किलोमीटर चलने वाले इलेक्ट्रिक बाइक, लुक्स ने बनाया लोगों को दीवाना

Ultraviolette F77: इन दिनों बाजार में ईवी बाइक्स का चलन है, लोगों को तेज स्पीड और सिंगल चार्ज पर ज्यादा से ज्यादा किलोमीटर चलने वाली बाइक चाहिए। इसी कड़ी में इंडिया में धांसू बाइक पेश की गई है Ultraviolette F77. बाइक कंपनी शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है। बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता अल्ट्रावॉयलेट (Ultraviolette) ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 को अपडेट कर दिया है। इसे अब F77 मैक 2 कहा जाता है। कंपनी ने इसे दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और रिकॉन में पेश किया है।

हाई रेंज है इसकी यूएसपी

Ultraviolette F77 में कई कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। इसमें ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, प्लाज़्मा रेड, सुपरसोनिक सिल्वर एंड स्टेलर व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में 7.1kWh की बैटरी है और इसके रिकॉन ट्रिम में 10.3kWh यूनिट की बाइक है। जो सड़क पर अलग-अलग 211 किमी से लेकर 323 किमी तक की हाई रेंज प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

कम कीमत पर किसे मिलेगी?

Ultraviolette F77 में 27kW की मोटर दी गई है जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाती है। इसमें10 लेवल के स्विचेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग लेवल दिया गया है, जिससे इस पर राइड बिलकुल सेफ है। बाइक में 5 इंच की TFT, ऑटो-डिमिंग लाइट्स, हिल होल्ड, ABS और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर दिया गया है। आरामदायक सफर के लिए इसमें आगे 41mm USD फ्रंट फोर्क्स और एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया। अल्ट्रावायलेट F77 मैक 2 की कीमत पहले 1,000 ग्राहकों के लिए 2,99,000 रुपये है। वहीं, F77 मैक 2 रिकॉन के लिए इसकी कीमत 3,99,000 (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है।

ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना

ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts