Ultraviolette F77 ev bike: बाजार में सरकार ईवी बाइक और स्कूटर को प्रमोट कर रही है। इसी कड़ी में सुपर ईवी बाइक आने वाली है। यह पेट्रोल बाइक की तरह हाई पिकअप और लुक्स देती है। जानकारी के अनुसार यह धाकड़ बाइक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 307 किलोमीटर तक चलती है। बाइक के फ्यूल टैंक पर जबरदस्त ग्राफिक्स दिए गए हैं।
बाइक में 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड
Ultraviolette F77 धांसू बाइक 24 अप्रैल को लॉन्च होगी। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे तेज भागने वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। इस शानदार बाइक में 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें पूरा स्पोर्ट्स लुक मिलेगा, यह किसी रेसर बाइक की तरह डिजाइन की गई है, जिससे सड़क पर हवा को काटती हुई यह तेज स्पीड दे।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
बाइक में 207 kg का वजन
अल्ट्रावायलेट F77 फिलहाल एक्स-शोरूम कीमत 3.8 लाख से 4.55 लाख रुपये के बीच ऑफर की जा सकती है। इस बाइक में 207 kg का वजन है। यह आरामदायक सीट स्टाइल और हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आएगी।। इसमें सिंपल हैंडलबार हैं, जिससे लॉन्च रूट पर राइडर को थकान नहीं हो। बाइक में एलईडी लाइट दी गई हैं। इस बाहक में डिजिटल कंसोल दिया गया है। बाइक तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज जनरेट करेगी।
ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी