- विज्ञापन -
Home Auto Ampere ने अपना नया स्कूटर किया शोकेस, लॉन्च से पहले ही बना...

Ampere ने अपना नया स्कूटर किया शोकेस, लॉन्च से पहले ही बना लिया यह रिकॉर्ड, लड़कियों का आया ‘दिल’

Ampere Nexus electric scooter में एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर LED हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट के साथ ऑफर किया जा रहा है।

Ampere Nexus
Ampere Nexus

Ampere Nexus electric scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ampere ने अपना नया स्कूटर Nexus लॉन्च किया है। नाम ही तरह ही यह भी बड़ा जबरदस्त है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे कश्मीर से कन्याकुमारी तक का करीब 10000 Km तक चलाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। यह स्कूटर खास यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह दिखने में बेहद अट्रैक्टिव है। खास बात यह है कि कंपनी की वेबसाइट पर महज 499 रुपए के टोकन अमाउंट पर आप इसे बुक कर सकते हैं।

टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल  स्प्रिंग्स

- विज्ञापन -

Ampere Nexus electric scooter में एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर LED हेडलाइट और डिजाइनर टेललाइट के साथ ऑफर किया जा रहा है। आरामदायक सफर के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल  स्प्रिंग्स दिए गए हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

चौड़ी सीट और सिंपल हैंडलबार

यह स्कूटर चार राइडिंग मोड के साथ मिलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक और हाई रेंज बैटरी पैक ऑफर किए जाएंगे। स्कूटर जल्द ही इंडिया में लॉन्च होगा। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो चंद सेकंड में ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगा। स्कूटर में अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। इसकी चौड़ी सीट और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। स्कूटर में टर्न इंडिकेटर और फुटपैग लगे हुए मिलेंगे। यह स्कूटर फ्रंट से दिखने में बेहद फयूचरिस्टक स्टाइल का है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version