Upcoming Bajaj Electric Scooter: बजाज अपना नया स्कूटर लेकर आया है, अपने नए प्रॉडक्ट में कंपनी ने यंगस्टर्स के लिए हाई स्पीड दी है। बुजुर्ग लोगों के लिए इसका वजन बेहद कम रखा गया है, जिससे वे आसानी से इसे चला सकें। वहीं, महिलाओं के हिसाब से इसका डिजाइन बेहद कम्फर्टेबल और ग्राउंड क्लीयरेंस इतनी जबरदस्त है कि यह संकरी जगहों से भी आसानी से निकल जाएगा।
पेश किए जाएंगे दो मॉडल
जानकारी के अनुसार बजाज अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वर्जन को लेकर आया है। फिलहाल कंनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मई 2024 से पहले ये ग्राहकों के हाथ में होगा। फिलहाल इसकी प्रोडक्शन बढ़ाई जा रही है। जानकारी के अनुसार शुरुआत में इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। इनके नाम चेतक अर्बन और चेतक प्रीमियम रखा गया है।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल
ये होगी कीमत
Bajaj Electric का अर्बन मॉडल शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। वहीं, प्रीमियम मॉडल शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इस बारे में बताते हुए कहा कि चौथी तिमाही में प्रोडक्ट अपग्रेड को बहुत अच्छी तरह से एक्सेप्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि बजाज के इस नए मॉडल में छोटी बैटरी और हब मोटर मिल सकती है, जो सड़क पर इसे हाई स्पीड देगी।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड
ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल