- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Bikes: मई में लॉन्च होगी ये दमदार बाइक, केटीएम और यामाहा...

Upcoming Bikes: मई में लॉन्च होगी ये दमदार बाइक, केटीएम और यामाहा है लिस्ट में शामिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

Upcoming Bikes In May 2023: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स वाहनों का बड़ा क्रेज है और कई कंपनियों के टू-व्हीलर्स ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर है। मई महीने में भी भारतीय बाजार में कई नई बाइक्स लॉन्च होने वाली है। इन बाइक्स में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स से लेकर ADV और कई स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल होगी। आज हम आपको इन बाइक्स की लॉन्चिंग और खासियत के बारे में बताते हैं।

2023 KTM 390 एडवेंचर

- विज्ञापन -

भारतीय बाजार में हाल ही में केटीएम टू-व्हीलर्स कंपनी ने अपनी 390 एडवेंचर एक्स का किफायती वर्जन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 2.80 लाख रुपये के लगभग है। मई महीने में अब कंपनी इस बाइक के एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्पोक व्हील वाले वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है, जिसमें लो-सीट हाइट मिलेगी।

यह भी पढ़ें :- TATA MOTORS SUV: जुलाई में लॉन्च होगा टाटा नेक्सॉन का फेसलिफ्ट वर्जन, इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव, जानें फीचर्स

Yamaha R3 & MT-03

यामाहा कंपनी इस साल अपनी कई बाइक की फिर वापसी कर रही है, जिसमें यामाहा आर3 और एमटी-03 शामिल हैं। दोनों बाइक में 321 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 42बीएचपी और 29एनएम आउटपुट जेनरेट करेगा।

Triumph Street Triple 765

ट्रायम्फ कंपनी अपनी ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 (Triumph Street Triple 765) बाइक को इस महीने मई में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें, इस बाइक की अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद थी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग मार्च में ही शुरू कर दी थी और इस बाइक को आप 50,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं। 2023 ट्रायम्फ 765 रेंज में स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस वेरिएंट मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- MAHINDRA: महिंद्रा की इस कार में मिलेंगे लग्जरी फीचर्स, शार्क मछली से प्रेरित है डिजाइन, मिलती है 4 स्टार रेटिंग

इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है लिस्ट में शामिल

मई महीने में बाइक के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च हो सकते हैं। इस लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब का एसटी वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल मई में पेश किया था, जिसमें 4.56 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 145 किमी की रेंज ऑफर करेगा। इसके अलावा सिंपल एनर्जी का ‘वन’ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 23 मई को लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version