- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Car: बाजार में तहलका मचाने जल्द आ रही है 3 नई...

Upcoming Car: बाजार में तहलका मचाने जल्द आ रही है 3 नई एसयूवी, सीएनजी एसयूवी भी है लिस्ट में शामिल, जानें पूरी डिटेल्स

Affordable SUV in India: ऑटो मार्केट (Auto Market) में इन दिनों एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अब नई नई एसयूवी बाजार में पेश कर रही है। अगर आप भी कोई नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। बहुत जल्द भारतीय बाजार में 5 नई एसयूवी लॉन्च होने वाली है, जिसमें टाटा (Tata) से लेकर मारुति (Maruti) और हुंडई तक की एसयूवी शामिल हैं। आपको बता दें, अपकमिंग एसयूवी में एक सीएनजी कार भी शामिल है।

1. Tata Punch CNG

जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को पेश किया था। हाल ही में टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च किया है। इसके बाद टाटा अब टाटा पंच सीएनजी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर आ रही है कि कंपनी इस सीएनजी कार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। टाटा पंच सीएनजी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 77 पीएस पावर और 97 एनएम टॉर्क पैदा करेगा। इस सीएनजी कार में भी टाटा मोटर्स  ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 60 लीटर के बड़े सीएनजी सिलेंडर को दो हिस्सों में बांटा है।

यह भी पढ़ें :-हीरो की ये बाइक है i3S टेक्नोलॉजी से लैस, खरीदने से पहले जान लें ये 10 खासियतें

- विज्ञापन -

 

2. Kia Seltos Facelift

किआ सेल्टोस के फेसलिफ्टेड वर्जन को कुछ समय पहले ही विदेश में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर सकती है। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा से होने वाला है। आपको बता दें, नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में कुछ स्टाइलिंग बदलाव के साथ नए फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

3. Hyundai Exter

भारतीय बाजार में टाटा पंच को कड़ी टक्कर देने हुंडई नई एसयूवी बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम हुंडई एक्सटर है। हुंडई एक्सटर एसयूवी में ग्रैंड i10 Nios और ऑरा के प्लेटफॉर्म का यूज होगा, जिसमें 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। आपको बता दें, कंपनी हुंडई एक्सटर का सीएनजी वर्जन भी पेश करेगी और हुंडई एक्सटर को कंपनी जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version