Upcoming Car in July: जुलाई महीना ऑटोमोबाइल जगत के लिए बहुत खास रहने वाला है। इसमें कई बड़ी कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक शानदार कार लॉन्च करेगी। जुलाई की शुरुआत से ही भारतीय बाजार (Indian Market) में कारों की लॉन्चिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हम आपको बताते हैं कि जुलाई में कौन-कौन सी शानदार कारें भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है।
Kia Seltos facelift
किआ मोटर इंडिया 4 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर एसयूवी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। सेल्टोस के अपडेटेड मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके बारे में डिटेल्स सामने आयी है। नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में नए स्टाइल वाले हेडलैंप, नई टेल लाइट, अपडेट बंपर और नए अलॉय व्हील के साथ कई बाहरी कॉस्मेटिक बदलावों किये गए हैं। इसके अलावा सेल्टोस फेसलिफ्ट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस तकनीक भी दी जाएगी। आपको बता दें, नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 पीएस की पावर पैदा करेगा।
Maruti Suzuki Invicto
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक है। अब कंपनी बहुत जल्द अपनी टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी इनविक्टो को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में मारुति की नई एमपीवी 5 जुलाई को लॉन्च होगी। टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस पर बेस्ड एमपीवी में 2.0 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगा। आपको बता दें, मारुति सुजुकी इनविक्टो कंपनी की अब तक की सबसे महंगी प्रीमियम कार होगी।
यह भी पढ़ें :- टाटा का शानदार प्लान, पांच सालों में लॉन्च करेगी 10 इलेक्ट्रिक कार, इन दमदार एसयूवी में मिलेगा इलेक्ट्रिक मॉडल, जानें पूरी खबर
- विज्ञापन -
Hyundai Exter
हुंडई मोटर इंडिया काफी समय पहले अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर को पेश कर चुकी है। भारतीय बाजार में कंपनी की ये सबसे किफायती एसयूवी होगी, जो 10 जुलाई को लॉन्च होगी। कंपनी इस एसयूवी को वेन्यू के नीचे प्लेस करेगी और भारतीय बाजार में इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच जैसी कारों से होगा। आपको बता दें, हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन और साथ में सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही ये एसयूवी 5 स्पीड एमटी और एक ऑप्शनल एमटी से लैस होगी। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड तकनीक, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
Audi Q8 e-tron
लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय बाजार में अपनी नेक्स्ट कार Q8 e-tron जुलाई महीने में लॉन्च करेगी। कंपनी इस कार को बहुत लग्जरी बनाने वाली है, जिसमें Q8 ई-ट्रॉन मूल रूप से ऑडी ई-ट्रॉन का बदला हुआ वेरिएंट होगा। ऑडी ई-ट्रॉन को ऑडी ने साल 2021 में लॉन्च किया था। Q8 ई-ट्रॉन में सीबीयू रूट मिल सकता है और इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के लगभग हो सकती है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -