Upcoming Cars in March 2024 details in hindi: साल 2024 में कार निर्माता कंपनियां कुछ अलग हटके सोच रहीं है। इसी को देखते हुए वह अपने खास एडिशन को लॉन्च किया जा रहा है। मार्च में आने वाली नई कारों में न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं। इन कारों के कलर और इंटीरियर थीम पर काफी काम किया गया है।
BYD Seal
यह इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में 82.5 kWh की बैटरी पैक मिलेगी। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 570 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से चल जाएगी। चलने का वादा करती है। कंपनी ने अपनी इस कार का फ्रंट लुक किसी हॉलीवुड की कार की तरह दिया है। कार में बेहद डिजाइनर हेडलाइट और रियर लाइट लगाई गई हैं। इसमें डुअल कलर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेमनेंट सिस्टम मिलता है। कार में छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। अनुमान है कि यह कार 5 मार्च को लॉन्च होगी। यह हाई क्लास कार है
Tata Nexon Dark Edition
कंपनी ने अपनी इस कार को बेहद फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है। नाम की तरह यह बैटमैन लुक में आएगी। इसमें काले रंग का अधिक यूज किया जा रहा है। कार में ब्लैक एक्सटीरियर थीम रखी गई है। इसमें पेट्रोल और डीजल ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल इसमें सीएनजी इंजन नहीं आ रहा है। कार में एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स जैसे ADAS लगा हुआ है, जो हादसा का खतरा होने पर ऑडियो और वीडियो दोनों तरह अलर्ट जारी करता है। कार में सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके टॉप वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, हाई क्लास फीचर्स, Hyundai की इस कार का मार्केट में अलग ही रौब