spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming Cars Launch: ग्रैंड विटारा से लेकर SUV 400 तक से ये 5 कारें सितंबर में मचाएगी तहलका, जानिए कीमत

Upcoming 5 Cars Launch: आजकल ऑटो सेक्टर में अलग-अलग फीचर्स के साथ बहुत सारी कंपनियां अपनी कार लॉन्च कर रही हैं। कार खरीदने के लिए बहुत सारी कंपनियों के ऑप्शन है जिसमें आप बेहतरीन फीचर्स वाली कार आसानी से खरीद सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही शानदार फीचर्स वाली पांच कारों के बारे में बताएंगे जो सितम्बर महीने में बाजार में लॉन्च होने वाली है। ये कार पेट्रोल वेरिएंट में आपको लम्बे सफर में जबरदस्त माइलेज देगी। आइये सितम्बर माह में लॉन्च होने वाली इन पांच कार के बारे में जानते हैं जिसमें सबसे पहले नंबर पर मारुति की कार है। 

लॉन्च होने वाली पांच कार की लिस्ट में सबसे ऊपर है मारुति की ग्रैंड विटारा (Grand Vitara)

 मारुति की इस ग्रैंड विटारा को सितम्बर माह में लॉन्च किया जायेगा। मारुति की ये ग्रैंड विटारा एक हाइब्रिड कार है जिसमे आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दें अब कम्पनी ने अपने इस मिड साइज एसयूवी कार को अब रिवील कर दिया है। हालांकि अभी कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं  किया है। इसके बावजूद इस कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गयी है, इस कार की बुकिंग के बारे में कंपनी ने बताया है कि अभीतक इस कार की 40 हजार यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। 

दूसरे मंबर पर है हुंडई वेन्यू एन-लाइन (Hyundai venue n-line)
हुंडई ने अपनी इस कार कि लॉन्चिंग के बारे में बताया कि इस कार को 6 सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हुंडई की एन-लाइन की ये हुंडई वेन्यू एन-लाइन दूसरी कार है ,इससे पहले कंपनी ने आई20 को लॉन्च किया है। आपको बता दें हुंडई की ये कार एक स्पोर्टी लुक में पेश की  जाएगी।  

तीसरे नंबर इस लिस्ट में महिंद्रा की एक्सयूवी 400 है
महिंद्रा की ये एक्सयूवी 400 कार एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट कार है ,इसमें आपको  कई नए फीचर्स के साथ ही इंटीरियर भी बहुत ही शानदार मिलेगा। महिंद्रा की ये कार भी  सितम्बर में ही लॉन्च होगी , जो 8 सितंबर को ऑफिशियली बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च हो जाएगी।  

चौथे नंबर पर है टोयोटा Urbna Cruiser HyRyder 
टोयोटा की ये Toyota Urbna Cruiser HyRyder एक हाइब्रिड सेगमेंट में एसयूवी कार है जो सितम्बर में लॉन्च होने वाली है। टोयोटा की इस कार में 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।  

पांचवे नंबर पर है किआ सॉनेट एक्स लाइन  (Kia Sonet X Line)
किआ की ये किआ सॉनेट एक्स लाइन कार बहुत ही शानदार वर्जन में पेश कि जाएगी। इस कार में आपको कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

 

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts