- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming CNG SUV: सीएनजी वर्जन में आ रही है ये तीन एसयूवी,...

Upcoming CNG SUV: सीएनजी वर्जन में आ रही है ये तीन एसयूवी, कीमत भी होगी कम, माइलेज के मामले में होगी दमदार

- विज्ञापन -

CNG SUV in India: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के कारण अब ग्राहक सीएनजी वाहनों (CNG) की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं, इस बार बजट में भी सरकार ने डीजल कारों को बंद करने की घोषणा की है। डीजल कारों की जगह सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इलेक्ट्रिक कारें अभी भी ग्राहको के लिए ज्यादा किफायती नहीं है। इसलिए ऐसे में ग्राहकों के लिए सीएनजी वाहन ज्यादा किफायती है और बाजार में भी एक के बाद एक शानदार सीएनजी कार बाजार में आ रही है। अब ग्राहकों के लिए सीएनजी कार में भी कई ऑप्शन उपलब्ध है। भारतीय बाजार में आने वाले समय में 3 सस्ती एसयूवी सीएनजी कार आने वाली है, जिनके बारे में हम आपको बताते हैं। 

 

1. Maruti Fronx CNG

अप्रैल महीने में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Fronx CNG) कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने वाली है और कंपनी इस एसयूवी को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश करेगी। फ्रोंक्स सीएनजी में कंपनी ने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो पेट्रोल मोड में 90 एचपी और 113 एनएम की टॉर्क,  सीएनजी मोड़ में   77 एचपी और 98.5 एनएम की टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस कार में सिर्फ पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मारुति की ये चौथी सीएनजी कार होगी, जो नेक्सा डीलरशिप के द्वारा बेचीं जाएगी। फ्रोंक्स के सीएनजी वर्जन की कीमत पेट्रोल वर्जन से लगभग  1 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। 

2. Maruti Suzuki Brezza CNG

मारुति फ्रोंक्स के अलावा कंपनी एक और सीएनजी कार पर काम कर रही है। मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza CNG) देश में हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। अब कंपनी इस कार को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने वाली है, जिसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा और साथ ही 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी होगा। कंपनी ने ब्रेजा का सीएनजी वर्जन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। 

3. Tata Punch CNG

टाटा मोटर्स ने भी अपनी टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG) को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और कंपनी अपनी इस कार को इसी साल लॉन्च करने वाली है। टाटा पंच सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं, इस सीएनजी कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी (Twin cylinder technology) मिलने वाली है, जो इस कार को बहुत खास बनाती है। इसमें कंपनी ने 60 लीटर सीएनजी टैंक को दो भागों में बांटा है, जिससे इस कार में बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा और स्पेयर व्हील को बूट फ्लोर के नीचे लगाया है। 

- विज्ञापन -
Exit mobile version