- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Electric SUV: भारतीय बाजार तहलका मचाने आ रही है दो नई...

Upcoming Electric SUV: भारतीय बाजार तहलका मचाने आ रही है दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, अगले साल होगी एंट्री, जानें पूरी डिटेल्स

Maruti EVX & Tata Curvv EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हिस्सेदारी लगभग 80% है। टाटा की बाजार में  सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है। यही कारण है कि अभी तक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा मोटर्स का ही दबदबा कायम है। इसके अलावा टाटा एक और नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पर काम कर रही है, जो अगले साल तक बाजार में लॉन्च होगी। वहीं, देश की सबसे बड़ी ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बाजार में एक भी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है, लेकिन बहुत जल्द मारुति भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश करने वाली है। 2024 में मारुति सुजुकी 2024 में मिड साइज एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने वाली है।

MARUTI SUZUKI EVX 

देश की जानी-मानी कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन अगले साल की फेस्टिव सीजन यानी तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। भारतीय बाजार में मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 और हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा ईवी से होगा।

यह भी पढ़ें :-भारतीय बाजार में हीरो की इस बाइक की कल होगी एंट्री, नए अपडेट के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत

- विज्ञापन -

 

कैसी होगी मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी 

मारुति की नई ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को बॉर्न-ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया जाएगा। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किमी की रेंज ऑफर करेगी। इसकी लंबाई 4000 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1600 मिमी और व्हीलबेस लगभग 2700 मिमी का होगा।

TATA CURVV EV

टाटा मोटर्स ने भी अपनी Curvv EV कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में ही पेश किया था। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि Curvv EV एसयूवी कूप को अगले साल लॉन्च करेगी। आपको बता दें, नई एसयूवी आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगी। भारतीय बाजार में टाटा कर्व एसयूवी कूप का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400, एमजी ज़ेडएस ईवी, हुंडई कोना ईवी और अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से होगा। आपको बता दें, टाटा कर्व एसयूवी कूप जेन-2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो टाटा के अल्फ़ा प्लेटफॉर्म का ही रिवाइज्ड वर्जन है। इसके अलावा इस एसयूवी कूप ईवी 500 किमी की रेंज ऑफर करेगी।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version