- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming Kia Cars: किआ मोटर इंडिया 2025 तक लॉन्च करेगी 3 नई...

Upcoming Kia Cars: किआ मोटर इंडिया 2025 तक लॉन्च करेगी 3 नई कार, दो इलेक्ट्रिक कारें भी होगी शामिल, जानें पूरी डिटेल्स

Kia to Launch 3 Cars By 2025: भारतीय बाजार में दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ (Kia) अब तीन नई कारों पर काम कर रही है। इन कारों को कंपनी साल 2025 तक लॉन्च करेगी और इनमें कंपनी की दो नई इलेक्ट्रिक कारें (New Electric Car) भी शामिल होगी। किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तेई जिन पार्क ने मंगलवार को सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि कंपनी को 2030 तक अपनी कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारतीय बाजार में बढ़ाएगी हिस्सेदारी 

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक पार्क ने कहा, ‘‘हमारा भारतीय बाजार को लेकर नजरिया दीर्घकालिक है और हम सब भारतीय बाजार की संभावनाओं से परिचित हैं,क्योंकि ये दुनिया में तीसरे नंबर पर है।’’ इसके आगे उन्होंने कहा कि किआ भारत के यात्री वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किआ 2.0 रणनीति पर चल रही है, जिसके तहत कंपनी ने यात्री वाहन बाजार में अपनी हिस्सेदारी को सात प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया है।

तीन नए मॉडल होंगे पेश 

पार्क का कहना है कि किआ के मौजूदा मॉडल की हिस्सेदारी भारतीय बाजार में पर्याप्त नहीं है। इसलिए कंपनी नए मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें 2025 तक पेश किया जा सकता है। इसमें कंपनी के दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल होंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि 2030 तक ईवी की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है।

बिक्री केंद्रों की संख्या 300 से बढ़ाकर होगी 600

किआ इंडिया अपनी उत्पादन कैपेसिटी बढ़ने के साथ ही साल 2028 तक अपने बिक्री केंद्रों की संख्या 300 से बढ़ाकर 600 करने की योजना बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि उसके लोकप्रिय मॉडल किआ सेल्टोस का नया वर्जन भी बिक्री बढ़ने में मदद करेगा, क्योंकि भारतीय बाजार में किआ को पहचान दिलाने में किआ सेल्टोस का बहुत योगदान है। सेल्टोस ने बिक्री में कंपनी की कुल बिक्री में  55 प्रतिशत की हिस्सेदारी अपने नाम की है।
- विज्ञापन -
Exit mobile version