spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming SUVs: जल्द लॉन्च होने वाली 3 नई एसयूवी, क्रेटा और सेल्टोस से होगा मुकाबला, जानें कीमत और फीचर्स

Upcoming SUVs: मिड साइज एसयूवी (Mid Size SUV) सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) है, लेकिन अब बाजार में इन दोनों को टक्कर देने कई नई एसयूवी आने वाली है। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा, महिंद्रा के साथ ही कई अन्य कार निर्माता कंपनियां भी अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है। आज हम आपको आने वाली 3 नई एसयूवी के बारे में बताते हैं।

NEW HONDA SUV

भारतीय बाजार में होंडा (Honda) के पोर्टफोलियो में इस समय केवल होंडा सिटी (Honda City) और अमेज (Amaze) दो ही कार है और कंपनी की ये दोनों सेडान कार है। वहीं, अब होंडा कंपनी मिड साइज एसयूवी पर काम कर रही है, जो जून 2023 में ग्लोबल मार्किट में पेश होगी। कंपनी इस कार को भारत में भी लाने वाली है और इस एसयूवी को कंपनी नई होंडा सिटी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। होंडा की मिड साइज एसयूवी की लंबाई 4.2 से 4.3 मीटर के लगभग होगी। इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दे सकती है। वहीं, इसकी कीमत 12 लाख रुपये से लगभग 19 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

TATA CURVV

साल 2024 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी टाटा कर्व एसयूवी कूपे (Tata Curvv SUV Coupe) लॉन्च करने की तैयारी में है, जो नए जेनरेशन 2 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और यह ALFA प्लेटफॉर्म का मॉडिफाइड वर्जन होगा। कर्व को टाटा ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश करेगी। वहीं, ICE वर्जन में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) और 1.5L टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसके ईवी वर्जन में 40kWh का बैटरी पैक भी दिया जा सकता है।

NEW MAHINDRA XUV500

महिंद्रा (Mahindra) कंपनी भी अपनी नई मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो एक्सयूवी500 (XUV500) नाम के साथ वापसी करेगी। कंपनी इस एसयूवी को पोर्टफोलियो में एक्सयूवी700 (XUV700) के नीचे रखेगी। नेक्स्ट-जेन एक्सयूवी500 की लंबाई लगभग 4.3 से 4.4 मीटर हो सकती है। महिंद्रा की ये एसयूवी एक्सयूवी300 के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील-ड्राइव भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन यूनिट भी मिलने की उम्मीद है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts