- विज्ञापन -
Home Auto Upcoming SUVs : ये टॉप 3 एसयूवी जल्द बाजार में मचाने वाली...

Upcoming SUVs : ये टॉप 3 एसयूवी जल्द बाजार में मचाने वाली है खलबली, होंडा से लेकर किआ तक है लिस्ट में शामिल, जानें फीचर्स

Upcoming SUVs: भारत में ज्यादातर एसयूवी कारों की डिमांड है और कई ऐसी पॉपुलर एसयूवी है, जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं। कई कंपनियां अपनी पॉपुलर एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। किआ, सिट्रोएन और होंडा भी आने वाले 3-4 महीनों में अपनी नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है। पिछले हफ्ते फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन ने अपनी सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) को अनवील किया था। बाजार में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी 5 और 7 सीटर सेगमेंट में मौजूद एसयूवी को टक्कर देगी। किआ मोटर इंडिया भी अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट (Kia Seltos Facelift) वर्जन लाने वाली है। इसी के साथ होंडा भी मिड साइज एसयूवी (Honda Midsize SUV) सेगमेंट पर काम कर रही है।

Citroen C3 Aircross

भारत में सिट्रोएन कंपनी ने पिछले हफ्ते नई मिडसाइज एसयूवी पेश की है, जिसका नाम सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस है। सी3 एयरक्रॉस भारतीय ग्राहकों के लिए आकर्षक कॉम्पिटिटिव प्राइस में लॉन्च होगी। इसमें एक्सटीरियर डिजाइन के साथ ही कंफर्ट पर जोर दिया है और यह 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी। सी3 एयरक्रॉस 4.3 मीटर लंबी एसयूवी है, जिसमें ऊंचे बोनट, वाय शेप के लाइट सेटअप, लोअर स्किड प्लेट, 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरन्स, बड़े पहिए, मस्क्यूलर व्हील और लचीले रक्षात्मक क्लेडिंग दिए गए हैं। सी3 एयरक्रॉस 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होगा।

यह भी पढ़ें :-महिंद्रा थार 5-डोर 15 अगस्त 2023 को दे सकती है दस्तक, ज्यादा स्पेस और 6 एयरबैग्स से होगी लैस, जानें कीमत

Kia Seltos Facelift

किआ कंपनी की सेल्टोस फेसलिफ्ट का ग्राहक लंबे समय से इन्तजार कर रहे हैं। अब ग्राहकों का ये इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि कंपनी इस साल के जुलाई-अगस्त तक इस कार को बाजार में लॉन्च कर सकती है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़े चेंज किए गए हैं और इसमें रिडिजाइन्ड नई ग्रिल, हेडलैम्प्स और बंपर सेक्शंस के साथ नए अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5L का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 160 PS की पॉवर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

Honda Midsize SUV

होंडा कंपनी की मौजूदा समय में भारतीय बाजार में अमाज़े और सिटी सेडान डोमेस्टिक की बिक्री हो रही है। अब कंपनी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, VW Taigun, Skoda Kushaq को टक्कर देने के लिए नई मिड साइज एसयूवी लाने की तैयारी कर रही है। होंडा की मिड साइज एसयूवी 5-जेनरेशन सिटी पर काम करेगी, जिसमें 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलेगा और 121 PS की पावर जेनरेट करेगा। हालांकि कंपनी इसमें 1.5L का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -
Exit mobile version