Second Hand Luxury Cars: भारत में बहुत सी विदेशी कंपनी है जो अपनी कार भारतीय बाजार में बेचती है। इनकी अधिकतर कारें लग्जरी होती हैं और मध्यवर्गीय परिवार इन्हें खरीदने से पहले 10 बार सोचता है। अब आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि लग्जरी कार बहुत कम कीमत पर मिल रही है। अगर आप भी बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज बेंज (BMW or Mercedes-Benz) खरीदनें का सपना देख रहें तो आपका बहुत जल्द पूरा होने वाला है। अब ये लग्जरी कार आपके बजट मे भी आ सकती है।
इतनी होगी कीमत
आज हम आपको बीएमडब्ल्यू या मर्सिडीज बेंज (BMW or Mercedes-Benz) और ऑडी की कुछ ऐसी कारों की जानकारी देने वाले हैं, ये सेकेंड हैंड कार मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और क्योंकि यह गाड़ियां पुरानी हैं, इसलिए कम कीमत पर बिक रही है। हम आपको सबसे पहले मर्सिडीज-बेंज की उस कार के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये है। ये कारें Cars24 की वेबसाइट पर मिल रही है।
2013 Mercedes Benz E Class E 220 CDI AVANTGARDE के लिए 8,66,799 रुपये कीमत बताई गई है। इस कार का इंजन डीजल से चलने वाला है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा हुआ है। कार 1,22,786 किलोमीटर चली हुई है और ये कार थर्ड ओनर है। इसका बीमा भी थर्ड पार्टी है, जो जुलाई 2023 तक वैलिड है। इस कार का रजिस्ट्रेशन हरियाणा का ही है और इसके कलर की बात करें तो ये ब्लैक कलर की है।
BMW X3 XDRIVE 20D AUTOMATIC
अब बात करते है 2013 के माॅडल BMW X3 XDRIVE 20D AUTOMATIC कार की , जिसकी कीमत 11,30,299 रुपये की कीमत बताई गई है। ये कार 71,065 किलोमीटर चली हुई है और सेंकंड ओनर कार है, साथ ही इसका बीमा भी 2023 तक वैलिड है। इस कार का भी रजिस्ट्रेशन हरियाणा का ही है और कलर की बात करें तो ये व्हाइट कलर की है।
2014 ऑडी क्यू3 2.0
2014 Audi Q3 2.0 TDI MT S EDITION कार भी कम कीमत पर मिल रही है इसकी कीमत 10,96,199 रुपये बताई है। ये एक डीजल इंजन कार है , जो मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है। 93,819 किलोमीटर चली हुई इस कार का कलर व्हाइट है और रजिस्ट्रेशन उत्तरप्रदेश का है। इस कार का बीमा भी थर्ड पार्टी का और फर्स्ट ओनर कार है। ये सभी लग्जरी कार बहुत ही कम कीमत पर मिल रही है। तो आप भी 10 लाख के बजट की कार खरीदना चाहते है तो ये लग्जरी कार खरीद लें।
Also Read: कम बजट में लंबी माइलेज वाली कार ले जाएं मात्र 70 हजार में, पढ़ें पूरा ऑफर