Vida Electric Scooter discount: Vida अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर बंपर छूट दे रहा है। कंपनी के स्कूटर अपने स्टाइल और दमदार लुक्स के लिए जाने जाते हैं। बता दें विदा हीरो मोटोकॉर्प का इलेक्ट्रिक ब्रांड है। जानकारी के अनुसार Vida V1 पर कुल 27 हजार रुपये तक छूट मिल रही है। यह डिस्काउंट 31 मार्च 2024 तक बुकिंग करने पर मिलेगा। यह मॉडल कंपनी का हाई सेल होता है। न्यू जनरेशन के लिए इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
हाई रेंज स्कूटर में घांसू लुक्स
Vida V1 एक बार फुल चार्ज होने पर करबी 110 किलोमीटर तक चलाता है। हीरो विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 50 हजार किलोमीटर तक की एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी दे रही है। इतना ही नहीं होली के मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों को 2 हजार से ज्यादा फास्ट चार्जिंग पाइंट्स का एक्से और फ्री सर्विस भी ऑफर कर रही है। यह हाई स्पीड स्कूटर है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड
Vida V1 में क्रूज कंट्रोल और सिंपल हैंडलबार दिया गय है। इसमें बूस्ट मोड, टू वे थ्रोटल, की-लैस एक्सेस के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। स्कूटर में 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन दी गई है। यह 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड बेहद आसानी से निकाल लेता है। फिलहाल यह बाजारम 97800 रुपये में ऑफर किया जारहा है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद