Volkswagen: दिपावली फेस्टिवल के मद्देनज़र एक ओर जहां वाहन निर्माता कंपनियों ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने मोटर वाहनों पर भारी छूट दी रही है वहीं दूसरी ओर फॉक्सवैगन नामक कंपनी ने अपनी कारों पर एक बड़ी कीमत को बढ़ा दिया है। कंपनी की ओर से बढ़ाई गई कीमतों के बाद इसके ग्राहकों को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियों की कीमतों में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है यानी अब मार्केट में जब भी आप फॉक्सवैगन की गाड़ियां खरीदने जाएंगे तो 71 हजार रूपए और चुकाने होंगे। खबर है कि कंपनी ने इस बढ़ोत्ती में टाइगुन (Volkswagen Taigun), वर्टस (Volkswagen Virtus) और टिगुआन (Volkswagen Tiguan) माॅडल को रखा है और नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू कर दी गई है।
जानिए 3 कारों पर कितनी हुई बढ़ोतरी
आपको बता दे कि कंपनी ने सबसे ज्यादा बिकने वाली अपनी फॉक्सवैगन टाइगुन पर करीब 26 हजार रुपये बढ़ा दिया हैं। इससे पहले भी कंपनी ने कीमतों में इजाफा कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया था और अब कार की कुल कीमत 10.5 लाख रूपये से बढ़कर 11.39 लाख रुपये हो गई है। वर्टस सेडान कार की कीमतें वेरिएंट्स के हिसाब से 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के बीच बढ़ी हैं, और कीमतें अब 11.32 लाख रुपये से लेकर 18.42 लाख रुपये । सबसे ज्यादा बढ़ोतरी फॉक्सवैगन टिगुआन की हुई है। इसकी खरीदने के लिए अब आपको 71,000 रुपये अधिक देने होंगे।