- विज्ञापन -
Home Auto Volkswagen ले आया अपनी नई कार, देखते ही रह गए लोग; पावर...

Volkswagen ले आया अपनी नई कार, देखते ही रह गए लोग; पावर और स्टाइल में सुपरहिट

Volkswagen ID.4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलेगी। इसमें सिंगल चार्ज पर हाई रेंज मिलेगा। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेमनेंट सिस्टम के साथ आएगी। इसमें आगे और पीछे छह एयरबैग दिए गए हैं।

Volkswagen ID.4
Volkswagen ID.4

Volkswagen ID.4: जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन अपनी सॉलिड बिल्डक्वालिटी के लिए जानी जाती है। कंपनी की गाड़ियों में एडवांस फीचर्स के साथ धाकड़ स्टाइल मिलता है। अब कंपनी ने न्यू जनरेशन के लिए अपनी नई कार तैयार की है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है, इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी की नई कार का नाम है Volkswagen ID.4. इस कार में हाई स्पीड के साथ लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

लगातार बढ़ रही कंपनी की सेल

- विज्ञापन -

कंपनी का दावा है कि इस नई कार से उसके खरीदारों की संख्या बढ़ेगी और छोटे शहरों और कस्बों तक भी उसके मॉडल पहुंचेंगे। कंपनी के अनुसार फॉक्सवैगन के पैसेंजर कार की बिक्री साल 2023 में आठ फीसदी की दर से बढ़ी थी। अब कार निर्माता कंपनी का टारगेट है कि साल 2024 में उसकी बिक्री 15 फीसदी बढ़े। नई कार में सेफ्टी, फीचर्स और अफोर्डेबल कॉस्ट का विशेष ध्यान रखा गया है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

हाई स्पीड के साथ आएगी यह ऑटोमैटिक कार

Volkswagen ID.4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलेगी। इसमें सिंगल चार्ज पर हाई रेंज मिलेगा। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेमनेंट सिस्टम के साथ आएगी। इसमें आगे और पीछे छह एयरबैग दिए गए हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। यह हाई स्पीड कार है, जो महज 5 सेकंड में स्पीड पकड़ लेगी। कार में सभी एलईडी लाइट मिलेंगी। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ ऑफर की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से कम कीमत, 20 की माइलेज, इन SUV कारों की हो रही दबाकर सेल, बुकिंग करवाने से पहले आप भी जान लें डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version