spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Volkswagen Taigun: भारत में बनी फॉक्सवैगन ताइगुन को लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें पूरी खबर

Volkswagen Taigun: भारत में निर्मित (Made-In-India) फॉक्सवैगन ताइगुन ने हाल ही में लैटिन एनसीएपी क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर अपने आप को एक सुरक्षित कार के रूप में पेश किया है। हालांकि फॉक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun) पहले भी ग्लोबल एनसीएपी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है। भारतीय बाजार में फॉक्सवैगन ताइगुन मध्यम आकार की सुरक्षित एसयूवी में से एक है।

कितनी मिली रेटिंग्स 

फॉक्सवैगन ताइगुन भारत में निर्मित एसयूवी है, जिसे लैटिन अमेरिकी बाजारों में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ बेच जा रहा है। फॉक्सवैगन ताइगुन ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी में 92.47 प्रतिशत, चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में 91.84 प्रतिशत, पैदल यात्री सुरक्षा में 55.14 प्रतिशत और सेफ्टी असिस्ट में 83.28 प्रतिशत अंक अपने नाम किया हैं। आपको बता दें, इस एसयूवी का फ्रंटल इम्पैक्ट, साइड इम्पैक्ट, साइड पोल इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैदल यात्री सुरक्षा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) सिटी और इंटरअर्बन, स्पीड असिस्ट और ईएससी के लिए टेस्ट किया गया था, जिसमें इसने अच्छा प्रदर्शन किया है और पांच स्टार रेटिंग हासिल की है।

लैटिन क्रेश में 5-स्टार रेटिंग गर्व की बात

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने क्रैश टेस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हमें MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर निर्मित अपने वाहनों के सुरक्षा ट्रैक रिकॉर्ड पर बहुत गर्व है।” इसके आगे उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारे सभी इंडिया 2.0 मॉडल- फॉक्सवैगन ताइगुन, फॉक्सवैगन वर्टुस, स्कोडा कुशाक और स्कोडा स्लाविया को एडल्ट और चाइल्ड, दोनों यात्रियों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार रेटिंग मिल चुकी है, इससे ये सबसे सुरक्षित मेड-इन-इंडिया कारें बन गई हैं।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts