Volkswagen Tiguan discount: Volkswagen की गाड़ियों को बिल्ड क्वालिटी में बेहद दमदार माना जाता है। अब कंपनी ने लोगों को गर्मियों का तोहफा दिया है। कंपनी अपनी गाड़ियां सस्ते में ऑफर कर रही हैं। 30 June तक यह ऑफर चालू है। जिसमें Virtus, Taigun, और फ्लैगशिप Tiguan कार के दाम घटा दिए गए हैं।
इस मॉडल पर कम हुए 3.40 लाख
Volkswagen Tiguan पर.40 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट, 75,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 90,000 रुपये का 4 साल का सर्विस पैकेज और एक लाख रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें यह सब छूट कार के 2023 मॉडल पर है। जबकि 2024 Tiguan पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।
1.80 लाख का डिस्काउंट
इसी तरह Volkswagen Taigun 1.0 पर 1.80 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में 50,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट,20,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, Volkswagen Taigun इस महीने पूरे 1.05 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में इस डिस्काउंट में 75,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट, 20,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है। साथ ही 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा। यानी इस महीने Volkswagen नई गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों की चांदी ही चांदी है।