Volkswagen Virtus: Volkswagen की सॉलिड बिल्ड क्वालिटी गाड़ियों के सब दीवाने हैं। कंपनी अपनी Virtus पर 1.40 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह धाकड़ कार 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। इस जबरदस्त कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं।
19 kmpl की हाई माइलेज
Volkswagen Virtus में कंपनी 19 kmpl की हाई माइलेज निकलने का दावा करती है। यह कार शुरुआती कीमत 14.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कंपनी अपनी इस कार पर 90,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन अवेलेबल है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
टर्बों इंजन का भी ऑप्शन
कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन है। कार में 150 bhp की हाई पावर मिलती है। Volkswagen Virtus में में 150 bhp की हाई पावर मिलती है। कार में 6-स्पीड और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 24.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी थेफ्ट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद