Volkswagen Virtus: किसी को स्टाइलिश कार चाहिए, तो कोई हाई माइलेज कार तलाशता है। किसी को कार में सेफ्टी फीचर्स पसंद आते हैं तो कोई कार के इंटीरियर में हाई क्लास टच डिमांड करता है। बाजार में दो ऐसी कार हैं इन्हें सेफ्टी में फुल मॉर्क्स मिले हुए हैं। इन गाड़ियों का नाम है Volkswagen Virtus और Tata Harrier. आइए आपको इन दोनों कारों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: 17000 में ले जाएं Tata की यह SUV कार, 24 की देती है माइलेज, जानें इसके शानदार फीचर्स
Volkswagen Virtus
कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) दिया गया है। यह कार को स्पीड में मुड़ते हुए कंट्रोल करने में मदद करता है। कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज दिया गया है। Volkswagen Virtus शुरुआती कीमत 13.41 -लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इस कार में 1498 cc का इंजन दिया गया है। इसमें 147.51 bhp की पावर मिलती है। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: 17000 में ले जाएं Tata की यह SUV कार, 24 की देती है माइलेज, जानें इसके शानदार फीचर्स
Tata Harrier
कार में हिल असिस्ट का फीचर है, जो पहाड़ पर चलाने में मदद करता है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया गया है, जिससे सड़क पर हादसे से पहले अलर्ट जारी होता है। इसमें डीजल वेरिएंट ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी कार में 1956 cc का इंजन दिया गया है। Tata Harrier में सात कलर ऑप्शन मिलते है। कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसिशन में आती है। इस धाकड़ कार में 445 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
ये भी पढ़ें: 17000 में ले जाएं Tata की यह SUV कार, 24 की देती है माइलेज, जानें इसके शानदार फीचर्स