Volkswagen ID.4 GTX EV: लग्जरी कारों को बनाने वाली वोक्सवैगन कंपनी ने जल्द ही इंडियन मार्केट में अपने शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस कार का नाम वोक्सवैगन आईडी.4 जीटीएक्स ईवी Volkswagen ID.4 GTX EV रखा है। यह कार 6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में यह इलेक्ट्रिक कार कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट (सीबीयू) के तौर पर आएगी।
सिंगल चार्जिंग में 479 किलोमीटर तक की रेंज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोक्सवैगन की इस लग्जरी कार का मुकाबला Hyundai Ioniq 5, Kia EV6 और Volvo XC40 Recharge जैसी एसयूवी से होगा। इस कार में 77 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक मिलेगा जोकि फुल चार्ज होने के बाद आपको 479 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
जानिए कितनी होगी कीमत?
कंपनी की ओर से अभी इसकी भारतीय कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि Volkswagen ID.4 GTX EV की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने ID.4 GTX इलेक्ट्रिक मॉडल में काफी कुछ बदलाव किया है। इसके बाहरी हिस्सों में फ्रंट बम्पर, साइड स्कर्ट्स और रियर बम्पर पर चमकदार काली हाइलाइट्स हैं। वहीं, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्रंट बम्पर स्पोर्टियर और एंगुलर है जो एक बेस मॉडल की तुलना में काफी आकर्षक और स्टाइलिश लगता है।
जानिए कैसे होंगे फीचर्स?
Volkswagen ID.4 GTX के फीचर्स की बात की जाए तो वोक्सवैगन ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी में कुछ एडवांस फीचर्स को भी ऐड किया गया है। जिनमें थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 5.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सुरक्षा के लिहाज़ से 7 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एक सराउंड-व्यू कैमरा, आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट समेत कई फीचर्स को शामिल किया गया है।