spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Virtus GT DSG: भारत में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन की नई लग्जरी कार, 40 से ज़्यादा फीचर्स से है लैस, जानिए कितनी है कीमत?

Volkswagen launched Virtus GT DSG: अपनी दमदार और महंगी से महंगी लग्जरी कारों के लिए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने सोमवार को वर्टस परफॉर्मेंस लाइन का एक नया वेरिएंट Virtus GT DSG बाज़ार में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस मॉडल को 7 रंगों में पेश किया है और ग्राहक पूरे देशभर में फॉक्सवैगन डीलरशिप पर वर्टस जीटी डीएसजी को खरीदकर घर ला सकते हैं। वहीं, अगर इसकी कीमत बात की जाए तो एक्स-शोरूम कंपनी ने 16.19 लाख रुपये रखी है। Virtus GT DSG के सभी कलर की बात की जाए तो इसमें आपको वाइल्ड चेरी रेड, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, राइजिंग ब्लू, कैंडी व्हाइट, लावा ब्लू और रिफ्लेक्स सिल्वर में उपलब्ध होगा।

जानिए कैसे हैं फीचर्स?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सवैगन की इस सेडान कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 5 स्टार जीएनसीएपी रेटिंग दी गई है और इसमें 40 से भी अधिक लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स मौजूद है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज़ से इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। फॉक्सवैगन वर्टस जीटी डीएसजी में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हिल होल्ड, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, माई फॉक्सवैगन कनेक्ट प्लस ऐप, वर्टस जीटी डीएसजी में वायरलेस एपल कारप्ले समेत कई फीचर्स मौजूद है जो कि इसे और अधिक प्रभावशाली व आकर्षक बनाते हैं।

जानिए कैसा है इंजन

इंजन को सात-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। फॉक्सवैगन का दावा है कि यह 19.62 किमी प्रति लीटर माइलेज के साथ आता है। फॉक्सवैगन कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी लग्जरी कारों के लिए इंजन की क्षमता व उसकी परफॉर्मेंस पर खासा ध्यान देती है। नए वर्टस जीटी डीएसजी वेरिएंट में भी कंपनी ने 1.5 लीटर ईवीओ टीएसआई इंजन दिया है जो 5,000 से 6,000 आरपीएम पर 148 एचपी की अधिकतम पॉवर और 1,600 से 3,500 आरपीएम पर 250 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts