spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Volvo C40 Recharge EV: 14 जून को भारत में पेश होगी वॉल्वो की इलेक्ट्रिक कार, 500 किमी से ज्यादा की रेंज करेगी ऑफर, जानें फीचर्स

Volvo C40 Recharge EV: बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में ज्यादातर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारत में प्रीमियम कार निर्माता कंपनी वॉल्वो इंडिया कल 14 जून, 2023 को अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी (Volvo C40 Recharge EV) को पेश करने जा रही है। भारतीय बाजार में वॉल्वो की ये इलेक्ट्रिक सेगमेंट में दूसरी कार होगी। हम आपको वॉल्वो सी40 रिचार्ज के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की खासियत

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स दी गयी है। इसके अलावा इसमें 600W डिजिटल एम्पलीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एयर इंटेक के साथ एक 13-स्पीकर के साथ हर्मन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम शामिल हैं।

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की बैटरी और रेंज

वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी को ग्लोबली AWD और RWD सिस्टम के साथ पेश किया गया है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय बाजार में दोनों वेरिएंट उपलब्ध होंगे या नहीं। आपको बता दें, सी40 रिचार्ज ईवी में 69 kWh लिथियम-आयन बैटरी और सिंगल मोटर दिया गया है, जो 232 hp की अधिकतम पावर और 420 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी 180 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगी।
इसके अलावा वॉल्वो सी40 रिचार्ज के डुअल-मोटर वेरिएंट में 82 kWh का बैटरी दिया गया है, जो 396 hp की पावर और 670 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका AWD वेरिएंट मात्र 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है और 180 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। 69 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर यह ईवी 460 किमी तक की रेंज ऑफर करता है और 82 kWh का बैटरी के साथ 515 किमी की प्रमाणित रेंज ऑफर करेगा।

सेफ्टी फीचर्स

वॉल्वो सी40 रिचार्ज में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसके ग्लोबल मॉडल को 2022 यूरो एनसीएपी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई थी। वॉल्वो सी40 रिचार्ज प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट और क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

कीमत

कीमत की बात करें तो वॉल्वो एक्ससी रिचार्ज ईवी की कीमत भारतीय बाजार में 56.90 लाख रुपये है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि वॉल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 60 लाख रुपये हो सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts