spot_img
Wednesday, March 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Volvo की यह नई कार 5 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Volvo EX90: वोल्वो अपनी कारों में हाई क्लास लग्जरी और कम्फर्ट देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी अपनी नई एसयूवी इंडिया में लॉन्च करने वाला है। खास बात यह है कि यह कार ईवी होगी। जिसमें सिंगल चार्ज पर करीब 400 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इस कार में दो बैटरी पैक मिल सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

कार में ADAS टेक्नोलॉजी

यह बिग साइज Volvo EX90 कार है, जिसके चारों पहियों में चलने के लिए पावर मिलेगी। कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का यूज किया गया है। जिससे इसे चलाना आसान होगा। आपकी एक आवाज पर बिना टच किए यह फंक्शन करेगी। कार में एंडवास फीचर्स मिलेंगे। इसमें ADAS टेक्नोलॉजी होगी। जो हादसे से पहले  वीडियो और ऑडियो से ड्राइवर को अलर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

कार 496hp की मैक्सिमम पावर और 910 Nm का पीक टॉर्क देगी

कार 496hp की मैक्सिमम पावर और 910 Nm का पीक टॉर्क देगी। Volvo EX90 में स्टाइलिश अलॉय व्हील और डिजाइनर रियर लाइट दी गई है। इसमें ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हें। कार में ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसके अलावा यह कार शार्क-फिन एंटीना और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट के साथ आती है। इसमें 111kWh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts