spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Volvo की धाकड़ EV Car, एक्सीडेंट का खतरा भांप खुद रुक जाती है, 483 km है ड्राइविंग रेंज

Volvo EX90: इन दिनों बाजार में हाई टेक कार आ रही हैं। इन कारों में एक से एक एडवांस फीचर्स हैं। ऐसी ही एक धांसू EV Car है Volvo EX90. इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का यूज किया गया है। जिससे LiDAR-आधारित सेंसर टेक्नोलॉजी है। ऑटोमैटिक रूप से चलने वाली यह तकनीक सड़क हादसे का खतरा भांपकर किसी व्यक्ति या वस्तू से करीब 250 m पहले ही रुक जाती है। यह कंपनी की लग्जरी कार है, इसके इंटीरियर में  आरामदायक सीट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

ये भी पढ़ें: TVS की इस न्यू जनरेशन बाइक में 70 की माइलेज और कीमत 66000 रुपये, अभी बुक करवा लो

कार में स्टाइलिश अलॉय व्हील और डिजाइनर फ्रंट ग्रिल

Volvo EX90 में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है। जो हादसों को लेकर अलर्ट जारी करता है। कार में स्टाइलिश अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। यह कार मस्कुलर फ्रंट लुक के साथ आती है, इसमें बड़ी ग्रिल और डिजाइनर रियर लाइट दी गई है। इसमें ब्लैक हाई-ग्लॉस फिनिश, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

ये भी पढ़ें: TVS की इस न्यू जनरेशन बाइक में 70 की माइलेज और कीमत 66000 रुपये, अभी बुक करवा लो

Volvo EX90 में  शार्क-फिन एंटीना और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट

Volvo EX90 में  शार्क-फिन एंटीना और डुअल क्रोमेड एग्जॉस्ट दिया गया है। इसमें 111kWh की पावरफुल बैटरी मिलती है। यह कार सड़क पर चलते हुए 496hp की मैक्सिमम पावर देती है। कार में 910 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होती है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ​वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं।

ये भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 100 Km की रेंज, यह है TVS का स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

ये भी पढ़ें: TVS की इस न्यू जनरेशन बाइक में 70 की माइलेज और कीमत 66000 रुपये, अभी बुक करवा लो

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts