- विज्ञापन -
Home Auto Volvo C40 Recharge EV: इस महीने की इस तारीख को बाज़ार...

Volvo C40 Recharge EV: इस महीने की इस तारीख को बाज़ार में दस्तक देगी वॉल्वो की नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत व रेंज

Volvo C40 Recharge EV: इलेक्ट्रिक वाहनों की तेज़ी से बढ़ती डिमांड के बीच लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी अपकमिंग कार Volvo C40 Recharge EV को इस महीने के 14 जून को पेश करेगी। पिछले साल कंपनी ने इस कार का टीज़र जारी किया था जिसके बाद वह काफी चर्चाओं में बनी हुई है। मार्केट में वॉल्वो की ये दूसरी कार होगी, इसके अलावा वॉल्वो की भारत में मौजूदा समय में सिर्फ एक्ससी40 रिचार्ज (XC40 Recharge) ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

जानिए कितनी होगी रेंज व कैसा होगा बैटरी पैक?

- विज्ञापन -

वॉल्वो सी40 रिचार्ज (Volvo C40 Recharge) इलेक्ट्रिक कार में 69 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है, जो 402 hp की मैक्सिमम पावर 659 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। अभी इस एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी समाने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है इस बारे में कंपनी बहुत जल्द खुलासा करने वाली है। वॉल्वो की इस अपकमिंग ईवी की बाजार में मजबूत डिमांड देखी गई है और कंपनी अपनी सी40 रिचार्ज भारतीय बाजार में लॉन्च कर मांग का फायदा उठाएगी।

 

यह भी पढ़ें :-इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का है प्लान, तो हो जाइए अलर्ट अब करने होंगे ज्यादा पैसे खर्च, जानें पूरी खबर

 

 

Volvo C40 Recharge की डिजाइन

वॉल्वो सी40 रिचार्ज के डिजाइन की बात करें तो कार आकर्षक और आधुनिक दिखती है। इसमें ऑटोमेकर के सिग्नेचर स्टाइलिंग एलिमेंट्स का उपयोग किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में पारंपरिक रेडिएटर ग्रिल के स्थान पर बंद पैनल के साथ एक अपेक्षाकृत साफ फ्रंट प्रोफाइल, स्लीक थॉर के हैमर एलईडी हेडलैंप और वर्टिकल ओरिएंटेशन के साथ चिकने एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version