Wagon R: बाजार में हैचबैक गाड़ियों की काफी डिमांड है। यह पांच सीटर गाड़ियां सीएनजी इंजन में भी अवेलेबल हैं। यह फैमिली गाड़ियां एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं। इनमें तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज मिलती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक April 2024 में Maruti Wagon R की कुल 17850 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 20879 यूनिट्स की सेल की थी।
टॉप 3 में मारुति की गाड़ियां
इसी तरह Maruti Baleno की अप्रैल 2024 में कुल 14049 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस अवधि में इसकी 16180 यूनिट्स की सेल हुई थी। इसके बाद नंबर आता है। Maruti Alto का। पिछले महीने इसकी 9043 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इस कार को 11548 ग्राहकों ने खरीदा था।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
छह एयरबैग और ABS
यह टॉप 3 मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं। इन हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है। इनमें सीएनजी पर करीब 30km/kg की माइलेज निकलती है। इन सभी गाड़ियों में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार तेज स्पीड के साथ जबरदस्त कम्फर्ट लेवल देती हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद