spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Winter Bike Riding: कड़ाके की ठंड में अगर आप करते है बाइक से सफर, अपना लें ये 4 टिप्स, सर्दी और एक्सीडेंट से रहेंगे बचे

Riding Bike During Winter: उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर जारी है, ऐसे में कोहरा और धुंध भी काफी बढ़ जाती है, जिसमें एक्सीडेंट की संभावनाएं भी बढ़ा जाती है। अगर आप भी सर्दी के मौसम में बाइक से सफर करते हैं, तो हम आपको ऐसे चार 4 टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बाइक से भीषण सर्दी में आसानी से सफर कर सकते हैं। आइये जानते है कौन से है वे चार टिप्स –

1. ऐसे कपड़े पहनें

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सबसे जरूरी है सही कपड़ों का सिलेक्शन (Clothes Selection)। अगर आप भी सर्दी के मौसम में बाइक पर सफर करते हैं तो आपको तेज हवा और ठंड से बचने के लिए तीन से चार लेयर में गर्म कपड़े पहनने चाहिए। सबसे पहले आप गर्म इनर पहन सकते हैं और उसके बाद ऊपर जैकेट और अगर जैकेट लेदर की हो तो और अच्छी बात है, क्योंकि इसमें ठंड कम पार होती है।  इसके बाद पैरों में जूते और मौजे पहनें और हाथों में ग्लव्स और सिर के लिए मफलर या टोपी का यूज करें। 

2. लो बीम का करें इस्तेमाल

सर्दी के मौसम में बाइक चलाते समय लगातार हाई बीम (High Beem) पर बाइक नहीं चलानी चाहिए, इससे सड़क पर विजिबिलिटी कम हो जाती है और सामने से आ रहे वाहन का पता नहीं चलता और कभी कभी ऐसा करने पर परेशानी हो जाती है। 

3. ABS मोड का करें उपयोग 

आजकल कई बाइक में अलग-अलग राइडिंग कंडिशन के हिसाब से ABS मोड दिए जाते हैं, जिसमें नॉर्मल, रेन और स्नो मोड़ शामिल हैं। सर्दी के मौसम में भी फुवार पड़ने के कारण सड़क गीली हो जाती है और फिसलने का दर रहता है। इसलिए सर्दी के मौसम में आप Rain या Snow मोड का यूज कर सकते हैं। 

4. रिफलैक्टिव टेप

सर्दी के मौसम में कोहरा और धुंध ज्यादा रहती है, जिस कारण दूर से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है। इसलिए बाइक चलाते समय बाइक पर कोई रिफलैक्टिव टेप (Reflective Tap) लगा लें, जिससे पीछे या सामने वाले वाहन को बाइक का पता चल सकें। आज कल बाजार में कई जैकेट्स भी है, जिन पर लाइट पड़ते ही वे चमक जाती है।  

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts