Car Care Tips: देश में इन दिनों गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और ज्यादा गर्मी में अक्सर अपने साथ-साथ अपने वाहनों का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। गर्मी के मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही आपको भारी नुकसान पंहुचा सकती है। अगर आप भी कार के शौकीन है और अपनी कार को हमेशा नई रखना चाहते हैं, तो गर्मी के मौसम में उसका खास ख्याल रखें। हम आपको गर्मी के मौसम में कार के रखरखाव के लिए कुछ आसान टिप्स बताते हैं, जिससे आपकी कार गर्मी के मौसम में भी शानदार परफॉर्मेंस देगी।
कार के टायर और टायर प्रेशर सही रखना
गर्मी के मौसम में आपकी कार के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सबसे जरूरी उसके टायर है। इसलिए इनकी रेगुलर जांच करते रहने की जरूरत होती है। अगर आपकी कार के टायर में प्रेशर सही नहीं है, तो गर्मी में उसके फटने की संभावना अधिक रहती है। अपने कार के टायर में नार्मल हवा की जगह नाइट्रोजान हवा का यूज करें, जो टायर को अंदर से ठंडा रखती है।
यह भी पढ़ें – MG COMET EV: बाहर से क्यूट दिखने वाली एमजी कॉमेट अंदर से है बहुत शानदार, इंटीरियर देख हो जाएंगे हैरान
कूलेंट की जांच करें
गर्मी ज्यादा बढ़ने के साथ ही कार का इंजन भी चलते-चलते गर्म हो जाता है। इसलिए इंजन को ओवरहीट से बचाने के लिए कूलेंट की जांच करते रहना चाहिए। आपको बता दें, आपकी कार में कूलेंट की मात्रा सही होगी, तो कार के इंजन को नुकसान का खतरा कम होगा।
पेट्रोल की टंकी फुल न करवाएं
अपनी कार की टंकी गर्मी के मौसम में फुल कभी न करवाएं, क्योंकि फुल होने के कारण उसमें गैस बनने लगती है। इसलिए टंकी में कुछ स्पेस होना जरूरी है, जिससे आप नुक्सान से बच सकें।
यह भी पढ़ें – GOGORO 2 SERIES: चंद मिनटों में फुल चार्ज होकर 170KM की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व फीचर्स
टायर की जांच कर लें
ज्यादा गर्मी में कार ड्राइविंग करते समय टायर फटने की संभावना होती है। अगर आपकी कार का टायर खराब या पुराना हो गया है, तो उसकी समय-समय पर बदलवा लेना चाहिए। अगर आप नए टायर नहीं लगवाते तो इन्हें रोटेट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें