EV Cars: क्या आप भी ईवी कार लेना चाहते हैं? तो यह खबर आपके लिए हैं, इस खबर में हम आपके लिए दुनिया भर की बेस्ट ईवी कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल, 2024 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) को अलग-अलग सेगमेंट में अवॉर्ड से नवाजा गया है। इसमें Kia की EV9 सबसे आगे रही। हैं। Kia EV9 में 76.1 kWh और 99.8 kWh की दो बैटरी ऑप्शन मिलता है।
BYD Seal और Volvo EX30 रहीं फिसड्डी
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ था। मीडिया रिपार्ट्स के अनुसार Kia EV9 को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) का खिताब दिया गया है। यह कार बाजार में BYD Seal और Volvo EX30 से मुकाबला करती है। किआ मोटर्स के बाद हुंडई Ioniq 5 N को साल 2024की वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार का टाइटल दिया गया है। यह धांसू कार 84 kWh बैटरी पैक के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
3 सेकंड में पकड़ी है स्पीड
Ioniq 5 N महज 3.4 सेकेंड में ही 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आता है। वहीं, दूसरी तरफ BMW ने अपने 5 Series और i5 मॉडल्स के जरिए 2024 वर्ल्ड लग्जरी कार अवॉर्ड को अपने नाम किया है। बता दें यह अपने 20 साल के इतिहास में वर्ल्ड कार अवार्ड्स में ब्रांड की नौवीं जीत है। इसके अलावा Volvo की EX30 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को अर्बन कार का टाइटल दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल