spot_img
Sunday, January 5, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

X 440 vs Speed 400: हार्ले डेविडसन एक्स 440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 में कौन सी बाइक है बेहतर, जानें दोनों की पूरी डिटेल्स

Harley-Davidson X 440 vs Triumph Speed 400: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स सेगमेंट में अब एक के बाद एक दमदार बाइक लॉन्च हो रही है। वहीं, दुनिया भर की टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी रुचि दिखा रही हैं और अपने नई-नई बाइक्स लॉन्च कर रही है। हाल ही में हार्ले डेविडसन ने अपनी एक्स 440 (Harley-Davidson X 440) को लॉन्च किया था और आज ट्रायम्फ ने अपनी स्पीड 400 (Triumph Speed 400) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। अगर भी कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आपके कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर साबित होगी।

भारतीय कंपनियों की मदद से लॉन्च की बाइक

भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन ने एक्स 440 को विशेष रूप से लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार किया है। वहीं, ट्रायम्फ ने भी अपनी नई बाइक स्पीड 400 को बजाज की साझेदारी में बनाया है। हार्ले और ट्रायम्फ दोनों कंपनियां इन बाइक्स की बिक्री देश की कंपनियों के द्वारा ही करेगी।

किसका इंजन है ज्यादा पावरफुल 

हार्ले डेविडसन एक्स 440 में 440 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, 2-वाल्व सेट-अप इंजन दिया गया है, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 में लिक्विड-कूल्ड, 398.15 सीसी DOHC सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व सेट-अप इंजन दिया गया है। हार्ले एक्स 440 का इंजन ज्यादा क्षमता वाला होने के बाद केवल 27bhp की शक्ति और 38Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 का इंजन 39.5bhp की शक्ति और 37.5Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। हालांकि दोनों बाइक्स के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।

क्लस्टर, एग्जॉस्ट और सस्पेंशन

हार्ले डेविडसन एक्स 440 और ट्रायम्फ स्पीड 400 दोनों में सिंगल-साइड एग्जॉस्ट दिया है, लेकिन स्पीड 400 में अपस्वेप्ट डिजाइन और वैकल्पिक डबल-बैरल एग्जॉस्ट डिजाइन दिया गया है। वहीं, टॉप-स्पेक एक्स 440 एस वेरिएंट में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रायम्फ स्पीड 400 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके अलावा एक्स 440 में पीछे की ओर ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और स्पीड 400 में मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।

कीमत और वेरिएंट

हार्ले-डेविडसन एक्स 440 में तीन वेरिएंट डेनिम, विविड और एस दिए गए हैं, जबकि ट्रायम्फ स्पीड 400 को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। अब बात करें हार्ले-डेविडसन एक्स 440 की कीमत की तो इसकी शुरूआती कीमत भारत में 2.29 लाख रुपये है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए 2.29 लाख रुपये है और बाद में इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts