- विज्ञापन -
Home Auto Xiaomi की आ गई कार, जानें क्या कीमत भी उसके फोन जितनी,...

Xiaomi की आ गई कार, जानें क्या कीमत भी उसके फोन जितनी, 2 सेकंड में पकड़ लेती स्पीड

Xiaomi SU7 EV car में सभी एलईडी लाइट दी गई हैं। कंपनी अपनी इस कार को अगस्त 2024 तक लॉन्च करेगी। कार में 101 किलोवॉट की बैटरी पैक है।

Xiaomi SU7 EV

Xiaomi SU7 EV car know features: अब स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने ईवी कार तैयार की है। कंपनी ने अपनी इस कार को SU7 EV नाम दिया है। यह सुपर कार की तरह दिखती है और इसमें किसी रेसर कार की तरह स्पीड दी गई है। यह कार महज 2.78 सेकंड में ही 0 से 100 kmph तक की रफ्तार पकड़ लेगी। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिटस्म है।

- विज्ञापन -

कार में हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगी

Xiaomi SU7 EV car में सभी एलईडी लाइट दी गई हैं। कंपनी अपनी इस कार को अगस्त 2024 तक लॉन्च करेगी। कार में 101 किलोवॉट की बैटरी पैक है। इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम है। कार में एक बार फुल चार्ज होने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज है। इतना ही नहीं यह कार डिजिटल डिस्प्ले और डुअल टोन कलर में भी उपलब्ध होगी। कार में हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगी। अनुमान है यह कार 5 से 10 लाख रुपये में मिलेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

यह कार एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है

सड़क पर कार 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी और इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर है, जिससे तेज स्पीड कार में अचानक ब्रेक लगाने पर  उसके पलटने का खतरा कम होता है। कार में रियर लाइट की बड़ी स्ट्रिप दी गई है, जिससे यह न्यू जनरेशन कार लगती है। कार में आगे और पीछे दोनों केबिन में हादसे से बचाने के लिए एयरबैग दिए गए हैं

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version