Xiaomi SU7 ev car: कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कारों पर जोर दे रही हैं। हाल ही में Xiaomi ने अपनी ईवी कार SU7 लॉन्च की है। कंपनी के अनुसार लॉन्च के बाद अब उसे कार के 88,898 फर्म ऑर्डर मिल चुके हैं। टेस्ट ड्राइव के लिए उत्सुक ग्राहक चीन के 29 शहरों में 59 दुकानों पर इसके लिए पहुंचे। हैं। बता दें यह कार फिलहाल चीन में लॉन्च की गई है। जल्द ही इसे इंडिया में भी पेश किया जाएगा। Xiaomi SU7 कम कीमत में मर्सिडीज-बेंज जैसे लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी।
800 किलोमीटर तक की रेंज
इस नई इलेक्ट्रिक कार में टचस्क्रीन इंफोटेमनेंट सिस्टम, रियर सीट पर चाइल्ड एंकर जैसे फीचर्स मिलेंगे। Xiaomi SU7 इंडिया में करीब 25.34 लाख रुपए में मिलेगी। कार में ऑल-व्हील ड्राइव, डुअल मोटर्स और एक पावरफुल 495kW का बैटरी पैक मिलेगा। यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आएगी। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। कार में 663 hp की पावर मिलेगी। यह कार एक बार फल चार्ज होने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज देगी।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
कार का व्हीलबेस 3000 mm
कार की लंबाई 4997 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी की है। जिससे इसे चलाने में आसानी होगी। संकरी जगहों पर इसे मोड़ाना आसान होगा। कार की उंचाई 1455 मिमी है। कार का व्हीलबेस 3000 मिमी, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना आसान है। यह हाई स्पीड कार है इसमें छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी