spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

लॉन्च हो गई वो कार, जो है पापा को पसंद, साइज भी ऐसा है कि पूरी फैमिली कर लेगी एक साथ सफर

Xiaomi SU7: अक्सर हम हॉलीवुड मूवी में रेसर कार देखते हैं। हमें घर के लिए ऐसी कार चाहिए जो दिखने में धांसू हो। जो हाई माइलेज दे, जिसकी कीमत कम हो और जिसकी रनिंग कॉस्ट बेहद कम हो। अब ऐसी कार मार्केट में आ गई है। दरअसल, हाल ही में नई ईवी कार Xiaomi SU7 लॉन्च हुई है। इस कार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और यह ट्रेंडिंग में है। आइए आपको इस कार की पूरी डिटेल बताते हैं।

कार की लंबाई 4997 मिमी की है

Xiaomi SU7 को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया है। इस साल के अंत तक यह इंडिया में भी मिल सकती है। कार की लंबाई 4997 मिमी और चौड़ाई 1963 मिमी की है। कार की  उंचाई 1455 मिमी है। कार का व्हीलबेस 3000 मिमी, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना आसान है। यह हाई स्पीड कार है इसमें छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

19 इंच के व्हील साइज

Xiaomi SU7 में 19 इंच के व्हील साइज मिलेंगे। इसका वजन 1980 किलोग्राम है। कार की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है। कार में 73.6kW की बैटरी मिलेगी जो हाई पावर देगी। इसमें एडवांस फीचर्स और तकनीक दी गई है। ये कार सिंगल चार्ज में 800 किमी से ज्यादा रेंज देगी। भारत में यह कार तकरीबन 25 लाख रुपये में मिलने का अनुमान है। यह कार Tesla Model 3 को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts