spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

5 लीटर का फ्यूल टैंक, 25 लीटर की स्टोरेज, Yamaha के इस धांसू स्कूटर की कीमत बस इतनी सी

Yamaha Aerox 155: सिटी हो या गांव घर में हमें ऐसा स्कूटर चाहिए जिसमें हाई माइलेज जनरेट होती हो। उसमें आरामदायक सफर का अहसास मिले और वह दिखने में न्यू जनरेशन के हिसाब से स्टाइलिश हो। ऐसा ही एक स्कूटर यामाह ऑफर करता है। इसकी कीमत भी किफायती रखी गई है। दरअसल, यह स्कूटर है Yamaha Aerox 155. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत, माइलेज समेत फुल डिटेल बताते हैं।

स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

इस स्कूटर में जबरदस्त 155 cc का इंजन मिलता है। यह इंजन खराब सड़कों पर ही हाई परफॉमेंस देता है। यह लिक्विड कूल्ड इंजन है, जो जल्दी से गर्म नहीं होता है और हाई स्पीड प्रदान करता है। यामाहा के इस स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। Yamaha Aerox 155 में आगे डिस्क ब्रेक और पिछली सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

45 kmpl की माइलेज

Yamaha Aerox में 45 kmpl की माइलेज बड़ी आसानी से निकलती है। स्कूटर में 13.9 Nm की टॉर्क है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये में मिल रहा है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार आता है। इसमें चार कलर ऑप्शन आते हैं। स्कूटर में 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज है। यह हाई स्पीड स्कूटर अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायरों के साथ आता है। इसमें आरामदायक सीट दी गई है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts