spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha Aerox 155 MotoGP: यामाहा ने स्पोर्ट्स बाइक के लुक में लॉन्च किया ये स्कूटर, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Yamaha Aerox 155 MotoGP: यामाहा कंपनी को आज के समय कौन नहीं जानता ? भारत की लोकप्रिय कंपनियों में से एक यामाहा को पसंद करने वालों की संख्या आज भी कम नहीं है। इस साल अगस्त में इंडिया यामाहा मोटर्स ने अपना नया मोटोजीपी एडिशन पेश किया था। अभी हाल ही में यामाहा कंपनी ने अपना एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन भी लॉन्च करदिया है। यामाहा के इस  मॉडल की कीमत  Aerox 155 के स्टैंडर्ड मॉडल के सामने  2,000 रुपए अधिक है। यामाहा की ये एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन Monster Energy MotoGP M1 मोटरबाइक्स से प्रेरित है। कंपनी ने इस Aerox 55 MotoGP एडिशन में कॉस्मेटिक चेंज ही किये है।

चार कलर ऑप्शन
इंडिया यामाहा मोटर्स ने इस यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन स्कूटर में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लू और ग्रीन हाइलाइट्स कलर ऑप्शन भी दिया है। इस स्कूटर के फ्रंट मडगार्ड, साइड पैनल, रियर पैनल, वाइजर और फ्रंट एप्रन पर मॉन्स्टर एनर्जी डिकल्स हैं। यामाहा कंपनी का ये नया स्कूटर यामाहा के स्टैंडर्ड वर्जन जैसा ही है। यामाहा मोटर्स ने  Aerox 155 को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है ,जिसमे  मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी शामिल है। 

इंजन
यामाहा के इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है ,जो कंपनी ने  R15 से लिया है। इस स्कूटर का इंजन 14.79 bhp की टॉप पावर और 13.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। सकता है। वहीं ,इसमें  CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 

फीचर्स
यामाहा के इस Aerox 155 मॉडल में कंपनी ने 14-इंच के अलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर्स का दिए है। Aerox 155 में एलईडी में डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, फ्रंट पैकेट, यूएसबी सॉकेट, 24.5-लीटर बूट स्पेस, मल्टी-फंक्शन की स्विच, साइड स्टैंड कट ऑफ जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

कीमत
यामाहा मोटर्स के यामाहा एयरोक्स 155 मोटोजीपी एडिशन की शुरूआती कीमत 1.39 लाख रुपये है ,जो 1.41 लाख रुपये तक है। यामाहा कंपनी ने इस MotoGP एडिशन स्कूटर में बॉडी कवर के साथ LED फ्लैशर, सीट कवर, नक्कल गार्ड्स, सीट कवर, स्पोर्ट्स स्क्रीन स्मोक और वाइजर ट्रिम कार्बन जैसी एक्सेसरीज भी दी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts