spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha ने कर दी आपकी टेंशन कम, एक लीटर पर 40 kmpl की माइलेज देता है यह धाकड़ स्कूटर

Yamaha Aerox 155: अगर आपको एक ही स्कूटर में तेज स्पीड, धांसू लुक्स और हाई माइलेज मिल जाए तो क्या कहेंगे। शायद आपकी पेट्रोल खर्च की टेंशन खत्म हो जाएगी। यामाह ने लोगों की टू व्हीलर पर रनिंग कॉस्ट बचाने के लिए ऐसा ही नया स्कूटर पेश किया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। स्कूटर की सीट हाई 790 मिमी की है, इसे चलाना आसान है।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर

5.5 लीटर का फ्यूल टैंक

यह अपडेटेड वर्जन है Yamaha Aerox 155 का। कंपनी का दावा है कि स्कूटर पर सर्विस कॉस्ट एक हजार आती है वहीं, यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर करीब 40 किलोमीटर तक आसानी से चल जाता है। Yamaha Aerox 155 में एक बार में 5.5 लीटर फ्यूल आ जाता है। इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इस पर न्यू जनरेशन ग्राफिक्स मिलिगा।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर

14 इंच का टायर साइज

स्कूटर में 155 cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। यामाह अपने इस स्कूटर में 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज देती है, जिसमें आप अपनी किताबें, लैपटॉप, नौकरीपेशा लोग ऑफिस से घर वापस लौटते हुए बाजार से सब्जी खरीद कर रख सकते हैं। स्कूटर में 14 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए। स्कूटर का कुल वजन 126 किलोग्राम है। इसमें बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts