- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha के इस स्कूटर में बिग साइज स्टोरेज, 45 की माइलेज और...

Yamaha के इस स्कूटर में बिग साइज स्टोरेज, 45 की माइलेज और कीमत बस इतनी सी

Yamaha Aerox 155 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर हैवी सस्पेंशन और बड़ी सीट के साथ आता है। यामाहा अपने इस स्कूटर में 45 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करता है।

Yamaha Aerox 155
Yamaha Aerox 155

Yamaha Aerox 155: अगर आप डैशिंग लुक्स वाला स्कूटर लेना चाहते हैं। आपको हाई माइलेज स्कूटर चाहिए लेकिन उसकी कीमत कम हो तो अब आपकी तलाश खत्म हो चुकी है। यामाहा का बाजार में ऐसा ही एक धाकड़ स्क्टर है Yamaha Aerox 155. इस स्कूटर में हाई स्पीड के साथ जबरदस्त सस्पेंशन पावर और पिकअप मिलती है। इसमें बड़ी हेडलाइट के साथ बिग साइज सीट ऑप्शन मिलता है।

स्कूटर में 155 cc का इंजन

- विज्ञापन -

Yamaha Aerox 155 में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देता है। इस सिस्टम से स्कूटर फिसलने से बचता है। यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से दोनों टायरों पर कंट्रोल रखता है। दरसअल, सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम ब्रेक लगाने पर स्पीड को रीड कर लेता है, ऐसे में दोनों टायरों को रुकने के लिए अधिक समय देता है। स्कूटर में 155 cc का इंजन दिया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

14 इंच के ट्यूबलेस टायर

Yamaha Aerox 155 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर हैवी सस्पेंशन और बड़ी सीट के साथ आता है। यामाहा अपने इस स्कूटर में 45 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करता है। स्कूटर में 14 इंच के ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। स्कूटर में 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें ट्यूबलेस टायर मिलती है। स्कूटर में आरामदायक फुटरेस्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version