Yamaha bikes: यामाहा अपने टू व्हीलर में डैशिंग लुक्स देती है, कंपनी के स्कूटर और बाइक में हाई स्पीड के साथ जबरदस्त माइलेज निकलती है। यामाहा के 150 सीसी इंजन ऑप्शन में धाकड़ बाइक और स्कूटर आते हैं। आइए आपको इस खबर में Yamaha Aerox 155 और Yamaha FZ S FI के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर
Yamaha Aerox 155
इस स्कूटर में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। स्कूटर में सामान रखने के लिए 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज दिया गया है। Yamaha Aerox 155 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। कार में 14 इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए। सेफ्टी के लिए यामाहा के इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी लगा हुआ मिलता है। स्कूटर में 155 cc का इंजन मिलता है और यह शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर
Yamaha FZ S FI
इस बाइक में 115 km/h की टॉप स्पीड निकलती है। इस स्मार्ट बाइक में 149 cc के इंजन दिया गया है। यह 790 mm की सीट हाइट के साथ आती है। यामाहा की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह बाइक टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन के साथ आती है, जिससे टूटी सड़कों पर झटके नहीं लगते हैं। Yamaha FZ S FI शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक 45 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। बाइक में 12.2 bhp की पावर निकलती है।
ये भी पढ़ें: Nissan Magnite VS Renault Triber: किस कार में मिल रहे लग्जरी फीचर्स, माइलेज भी 20 के पर