spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

45 kmpl की माइलेज,  24 लीटर की स्टोरेज, Yamaha का यह स्कूटर फैमिली के लिए है बेस्ट

Yamaha Aerox 155: यंगस्टर्स को सॉलिड बिल्ड क्लालिटी और हाई स्पीड स्कूटर चाहिए। इस कड़ी में यामाहा का एक धांसू स्कूटर है Yamaha Aerox 155. इसमें आरामदायक सीट साइज के साथ अलॉय व्हील और सिंपल हैंडलबार दिए गए हैं। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील

Yamaha Aerox 155 में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देता है। इस सिस्टम से स्कूटर फिसलने से बचता है। यह सिस्टम ऑटोमैटिक रूप से दोनों टायरों पर कंट्रोल रखता है। स्कूटर में 14 इंच के ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। स्कूटर में 24.5 लीटर का अंडरसीटर स्टोरेज मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें ट्यूबलेस टायर मिलती है। स्कूटर में आरामदायक फुटरेस्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ओर हाई पावर इंजन

स्कूटर में 155 cc का इंजन दिया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Yamaha Aerox 155 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। यह स्कूटर हैवी सस्पेंशन और बड़ी सीट के साथ आता है। यामाहा अपने इस स्कूटर में 45 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें बड़ी हेडलाइट दी गई हैं। इसमें डिजाइनर टेललाइट के साथ हाई एंड फ्रंअ लुक मिलती है। युवाओं के लिए कंपनी इसमें ब्राइट कलर ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts