- विज्ञापन -
Home Auto Yamaha Facsino: होंडा एक्टिवा की बढ़ेगी टेंशन, यामाहा ने लॉन्च किये 2...

Yamaha Facsino: होंडा एक्टिवा की बढ़ेगी टेंशन, यामाहा ने लॉन्च किये 2 जबरदस्त स्कूटर्स, माइलेज भी होगी दमदार

- विज्ञापन -

Yamaha Facsino and RayZR 2023: 1 अप्रैल 2023 से BS6 पेज 2 नियम लागू होने वाले हैं और कंपनियां अब अपने वाहनों को अपडेट कर रही है। इसी बीच यामाहा कंपनी ने अपने 125 सीसी सेगमेंट में दो स्कूटर्स Fascino और RayZR को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यामाहा फसीनो को एकदम न्यू-रेट्रो स्टाइल में पेश किया है और रे-जेडआर को स्पोर्टी स्टाइल दिया है। कंपनी ने दोनों स्कूटर्स को रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (Real Time Driving Emission) अनुसार तैयार किया है। 

यामाहा के नए स्कूटर्स

यामाहा ने अपने दोनों स्कूटर्स को नए अवतार के साथ नए रंग में भी पेश किया है। इसके आलावा कंपनी ने इन स्कूटर्स के 125cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को भी उत्सर्जन के लिए फिर से अपग्रेड किया है। यामाहा फसीनो को कपि ने एकदम नए कलर डार्क मैट ब्लू में पेश किया है और रे-जेडआर को दो नए आकर्षक कलर मैट ब्लैक और लाइट ग्रे वर्मिलियन में पेश किया है। 

फीचर्स और माइलेज 

यामाहा के दोनों स्कूटर्स में फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, LED टेल लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, और रियर सिंगल-साइड शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इनमें डिस्क ब्रेक ऑप्शन के साथ 12 इंच का फ्रंट एलॉय व्हील और ड्रम ब्रेक के साथ 10 इंच का रियर अलॉय व्हील जोड़े गए हैं। वहीं, माइलेज की बात करें तो फैसिनो और रे-जेडआर दोनों माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 60 किमी/लीटर तक की माइलेज का दावा करती है। 

कीमत क्या होगी? 

यामाहा के 2023 फैसिनो की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 91 हजार रुपये से शुरू होती हैं। वहीं, रे-जेडआर की शुरूआती कीमत 89 हजार रुपये है। आपको बता दें, यामाहा पावरट्रेन के साथ एक SMG (स्मार्ट मोटर जेनरेटर) ऑफर करती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version