Yamaha FZ S Fi: यामाहा अपनी हाई स्पीड बाइक्स के लिए फेमस है। इसी कड़ी में कंपनी की धांसू बाइक है Yamaha FZ S Fi हाल ही में कंपनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक के दो नए कलर Ice Fluo-Vermillion और Cyber Green लॉन्च किए हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर महज 5 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है।
Yamaha FZ S Fi की डिस्क ब्रेक
यह धाकड़ बाइक सड़क पर 115 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसका बेस मॉडल 1.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह बाइक सड़क पर 12.2 bhp की पावर देती है, जिससे हाई माइलेज मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर 45 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देती है। बाइक में तेज स्पीड के साथ स्टाइल भी मिलता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक
Yamaha FZ S Fi में 149 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक 13.3 Nm का टॉर्क देता है, जिससे सड़क पर हाई पिकअप मितलती है। यह बाइक पांच कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। बाइक की सीट हाइट 790 mm की है। इसमें एलईडी हेडलाइट और डिस्क ब्रेक मिलती हैं। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद