spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इन दो मोटरसाइकिलों ने बदल दी टू व्हीलर की सूरत, अब तेरा क्या होगा KTM ?

Yamaha MT-03: बाजार में हाल ही में दो शानदार बाइक लॉन्च हुई हैं। एक में जबरदस्त स्टाइल दिया गया है वहीं, दूसरी में हाई पावर इंजन मिलता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Yamaha MT-03, Royal Enfield Shotgun 650 की। यह बाइक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ आती हैं। यामाह में अलॉय व्हील और रॉयल एनफील्ड में स्पोक व्हील मिलते हैं। आइए इन दोनों बाइकों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Yamaha MT-03

बाइक में खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए USD फ्रोक सस्पेंशन दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। Yamaha MT-03 सड़क पर 29.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। यह बाइक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक 42 hp की पावर देता है।

बाइक में LCD इंस्ट्र्मेंट कंसोल

Yamaha MT-03 का वजन 167 kg है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की हाइट 780 mm रखी है। इसमें जबरदस्त 321cc का इंजन मिलता है। यह बाइक आरामदायक डुअल सीट के साथ आती है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा। इसमें LCD इंस्ट्र्मेंट कंसोल दिया गया है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ है।

Royal Enfield Shotgun 650

बाइक में 648cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह बाइक फ्लैटर हैंडलबार और मिडसेट फुटपेग के साथ आती है। बाइक के फ्रंट में 18 इंच और रियर में 17 इंच का व्हील साइज दिया गया है। Royal Enfield Shotgun 650 सड़क पर 47 hp की पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क देती है। बाइक की सीट हाइट 795 mm की है। इसमें 13.8 लीटर फ्यूल मिलता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts