spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha New Scooter: यामाहा ने लॉन्च किया ये किफायती स्कूटर, होंडा एक्टिवा की बढ़ेगी मुश्किलें; जानिए कीमत और फीचर्स

Yamaha Grand Filano 125cc: यामाहा कंपनी ने अपना सस्ता स्कूटर ग्रैंड फिलानो 125सीसी हाल ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को भारत में नहीं बल्कि इंडोनेशिया में लॉन्च किया है। लेकिन अगर कंपनी इस स्कूटर को भारत में लॉन्च करती है तो इसा सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125सीसी से होगा। हालांकि भारत में लॉन्च होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।Yamaha Grand Filano 125cc के नियो वेरिएट (बेस) की कीमत इंडोनेशिया में IDR 27 मिलियन यानी भारतीय करेंसी में लगभग 1.46 लाख रुपये है और इसके लक्स वेरिएंट की कीमत IDR 27.5 मिलियन है, जो भारतीय करेंसी में 1.48 लाख रुपये होती है। आपको बता दें, यामाहा का ये स्कूटर देखने में यामाहा फसिनो का अपग्रेड वर्जन ही लग रहा है, लेकिन कंपनी ने इसमें क्या बदलाव किया है हम आपको बताते हैं। 

Yamaha Grand Filano 125cc की खासियत 

यामाहा के ग्रैंड फिलानो 125सीसी के लुक की बात करें तो इसका लुक काफी अपीलिंग लगता है और यामाहा फसिनो की तुलना में यह एक प्रीमियम पेशकश है। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट के साथ इसके एप्रन पर डायमंड-शेप्ड वर्टिकल एलईडी एलिमेंट दिया गया है, जो देखने में अट्रेक्टिव लग रहा है। इसके अलावा इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट और एलईडी इंडीकेटर के साथ हैजर्ड लाइट फंक्शन भी दिया गया है। हालांकि, पूरे स्कूटर पर क्रोम एलिमेंट नहीं है, लेकिन स्पोर्टी अपील जोड़ने के लिए कुछ एलिमेंट्स को ब्लैक कलर में पेश किया है। 

ग्रैंड फिलानो 125सीसी का इंजन और पावर 

यामाहा के नए स्कूटर ग्रैंड फिलानो 125सीसी में कंपनी ने माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 125cc का इंजन दिया है, जो 8 bhp और 10.4 Nm आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन और फ्रंट एप्रन-माउंटेड फ्यूल फिलर कैप भी दिया है। इस स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.4 लीटर है और 27 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें गैजेट्स को चार्ज करने के लिए फ्रंट एप्रन में 12V चार्जिंग सॉकेट भी शामिल है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts