spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Yamaha R15: ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ यामाहा ने लॉन्च की ये पॉपुलर बाइक, मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन, जानें कीमत और फीचर्स

Yamaha R15 V4 Dark Night Edition: भारत में यामाहा मोटर कंपनी की कई बाइक ग्राहकों के दिलो पर राज कर रही है। यामाहा ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल YZF-R15 V4 को अपडेट कर ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1.82 लाख रुपये तय की गई है और कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर में पेश किया है। अलग-अलग कलर के हिसाब से इसकी कीमत भी अलग है  रेड कलर में इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये, ब्लू में 1.82 लाख रुपये और इंटेंसिटी व्हाइट कलर की कीमत 1.86 लाख रुपये है। आपको बता यामाहा आर15 वी4 डार्क नाईट में कलर स्कीम के आलावा कोई चेंज नहीं किया है।

इंजन 

यामाहा आर15 वी4 डार्क नाईट में कंपनी ने 155cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सस्पेंशन सेटअप में यूएसडी फोर्क अपफ्रंट और मोनोशॉक रियर मिलता है।

डायमेंशन 

यामाहा आर15 वी4 की लंबाई 1990 मिमी, चौड़ाई 725 मिमी, ऊंचाई 1135 मिमी और इसके व्हीलबेस की लंबाई 1325 मिमी की है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी है और सीट की ऊंचाई 815 मिमी है। अब बात करें इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें बाई-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुल्ली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यामाहा की योजना

जापानी टू-व्हीलर्स कंपनी यामाहा भारतीय बाजार में जल्द ही यामाहा आर3 की वापसी करने वाली है। इसके अलावा कंपनी यामाहा एमटी-03 भी लेने की योजना बना रही है। कंपनी के दोनों मॉडल में 321cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा, जो 42PS टॉप पावर और 29Nm पीक टार्क पैदा करेगा। आपको बता दें, कंपनी अगले कुछ महीनों में एमटी-03 स्पोर्ट्स नेकेड बाइक, एमटी-07 और एमटी-09 स्ट्रीट नेकेड बाइक भी पेश करेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts