spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

12 इंच के अलॉय व्हील,  21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज; इस स्कूटर पर दिल हार बैठी लड़कियां

Yamaha scooter: यामाहा के टू व्हीलर्स टेंडी कलर्स के साथ आते हैं, इनमें हाई पावर इंजन मिलता है, जो तेज स्पीड के साथ जबरदस्त माइलेज जनरेट करता है। इसी कड़ी में कंपनी का एक मिड सेगमेंट स्कूटर है  Yamaha Ray ZR 125. इस स्कूटर में 99 kg का कुल वजन मिलता है,  जिससे घर की महिलाएं इसे आसानी से सड़क पर कंट्रोल कर लेती हैं। कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए तो यह बेस्ट स्कूटर है, इसमें 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है।

स्कूटर में डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल

इस स्कूटर में कंपनी 125 सीसी का इंजन ऑफर करती है। इसमें हैजर्ड लैंप फंक्शन, सिंपल हैंडलबार, एलईडी लाइट मिलते हैं। यामाहा का यह तगड़ा स्कूटर चार वेरिएंट में अवेलेबल है। यह स्कूटर शुरूआती कीमत 85030 रुपये एक्स शोरूम में खरीद सकते हैं। नोएडा नंबर स्कूटर बढ़िया कंडीशन में है। इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 9 कलर

Yamaha Ray ZR 125 का इंजन 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm की पीक टॉर्क देता है। इस स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील आते हैं, यह 48kmpl तक की माइलेज देता है। स्कूअर में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 9 कलर आते हैं।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts