- विज्ञापन -
Home Auto 85 Kmph की टॉप स्पीड, 5 लीटर का फ्यूल टैंक, ये है...

85 Kmph की टॉप स्पीड, 5 लीटर का फ्यूल टैंक, ये है Yamaha का हाई माइलेज स्कूटर

Yamaha Ray ZR 125 में 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ आता है। इसमें सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है।

Yamaha Ray ZR 125: यामाहा अपने स्कूटरों में हाई स्पीड और बड़ा फ्यूल टैंक देता है। न्यू जनरेशन के लिए यामाहा अपने स्कूटर में डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील ऑफर करता है। कंपनी का एक धाड़क स्कूटर है Yamaha Ray ZR 125. आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।  कंपनी इसमें 125cc का इंजन देती है।

12-इंच के अलॉय व्हील

- विज्ञापन -

यह स्टाइलिश स्कूटर 12-इंच के अलॉय व्हील के साथ आता है। इसमें सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। यह स्कूटर डिस्क ब्रेक और डिजिटल कंसोल के साथ आता है। इसमें 9 कलर ऑप्शन और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यामाहा के इस स्कूटर में डिजिटल कंसोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Yamaha Ray ZR 125 में चौड़ी सीट

इसमें आरामदायक चौड़ी सीट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। इसमें 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm की पीक टॉर्क जनरेट होता है। स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हैजर्ड लैंप फंक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्कूटर ऑन रोड 1 लाख रुपये में आता है। स्कूटर में 99 kg का कुल वजन मिलता है, इसमें स्टार्ट एंड स्टॉप बटन जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 5.2 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। स्कूटर में 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version